NATIONAL

प्रधानमंत्री ने बंगाल की चुनावी जनसभा मे उठाया बिहार के थानाध्यक्ष की हत्या का मुद्दा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में सोमवार को एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तरी दिनाजपुर पुर में बिहार में किशनगंज के थानाध्यक्ष की हत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नीतियों का परिणाम है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की बौखलाहट हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है।आधे चुनाव के बाद उनकी दीदी की पारी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने शुरुआती चरणों में इतने चौके-छक्के मारे कि खेला करने वालों के साथ खेला हो गया। नंदीग्राम में ममता दीदी हिट विकेट हो गई हैं और बंगाल में उनकी पारी खत्म हो गई है।पीएम मोदी ने कोच बिहार में फायरिंग की घटना पर कहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे भी बंगाल के थे।लेकिन ममता की नीतियों ने कितने मां के बेटे छीन लिए,यही दीदी की नीतियों की असलियत है।दीदी के गुंडों ने एक बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा था,जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी| बिहार के एक जवान की बंगाल में हुई मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों बंगाल में पुलिस अफसर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जब मां को ये खबर मिली तो उनकी भी जान चली गई. क्या पुलिस अफसर की मां दीदी के लिए मां नहीं थी।रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है,एक बार बंगाल से टीएमसी गई तो उसकी वापसी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *