PURNEA

फणीश्वरनाथ रेणु के जयंती के मौके पर पूर्णिया विश्विद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन।

कालजई रचनाकार अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के जयंती पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभागार में एक वेबिनार का आयोजन किया गया।जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।सबों ने सर्वप्रथम रेनू जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।इस दौरान विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ पंकज ने कहा कि फणीश्वर नाथ रेणु ने अपने साथ पूर्णिया अंचल को अलग अलग पहचान दी।उन्होंने कहा कि विश्व के 20 देशों में रेणु जयंती मनाई जा रही है।इस कार्यक्रम में विश्व भारती शांति निकेतन से मुक्तेश्वर नाथ तिवारी भागलपुर विश्वविद्यालय के विद्वान बहादुर मिश्र के अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर राजनाथ यादव,एवं 70 छात्र-छात्राओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए मुख्य रूप से युवाओं को रेनू के योगदान के बारे में बताए गया पूर्णिया कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ मिथिलेश मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे कि अंचल में रह रहे हैं,जहां रेणु जैसे साहित्यकार ने जन्म लिया।इस वेबीनार के समस्त आयोजन में विभागाध्यक्ष कामेश्वर पंकज सहित डॉक्टर पुरंदर दास, डॉ अनामिका सिंह,डॉ वंदना भारती,श्री संजीव कुमार गुप्ता श्रीमती प्रेरणा प्राध्यापक गण हिंदी विभाग ने पूरा सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *