PURNEA

राम मंदिर निर्माण हेतु पूर्णिया के क़सबा में धन संग्रह को लेकर कमेटी का हुआ गठन।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समिति की बैठक बुधवार को स्थानीय कस्बा रानी सती मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवक संघ के विभाग प्रचारक राकेश जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति का गठन किया गया। जिसमें निधि संग्रह अभियान कि प्रखंड स्तरीय समिति का चयन किया गया ।जिसमें विनोद कुमार लाठ,अभियान प्रमुख राजेंद्र शाह एवं दीपक चौहान को,सह प्रमुख अमित केशव,कार्यालय प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार,सह कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय विभाग प्रचारक श्री राकेश जी ने बताया कि प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर हम सभी इस राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मंदिर का निर्माण करेंगे। वही कार्यक्रम के जिला सहप्रमुख संजीव सिंह ने बताया की इस मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हम सभी प्रयत्नशील है।इसके निमित्त पंचायत स्तर पर समिति निर्माण कर निधि संग्रह किया जाएगा। वही विहिप के विभागमंत्री बिनोद लाठ ने बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पर मंदिर निर्माण में गिलहरी के अंशदान के स्वरूप हम सभी हिंदू परिवार के घर घर पहुंच कर उनका सहयोग प्राप्त करेंगे।विहिप ज़िला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ ने बतलाया कि राम मंदिर निर्माण के लिये पूरे भारत वर्ष में ये कार्यक्रम जारी हैं।
प्रखंड के पंचायत स्तर पर समिति निर्माण के लिए आगामी बैठक शनिवार 2 जनवरी को स्थानीय श्री रानी सती मंदिर के प्रांगण में होगी। बैठक में मुख्य रूप से राकेश,संजीव कुमार सिंह जी अनिल ठाकुर जी शिवनाथ शाहजी राजेंद्र जी दीपक चौहान बिनोद लाठ,कुणाल,अमित केशव कैलाश चंद्र शाह,दिलीप कलाकार ,सतीश कुमार साह, सतीश उपस्थित थे।उक्त जानकारी विहिप ज़िला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *