बनमनखी थाना अंतर्गत मक्का लदे ट्रैक्टर लूट कांड का किया गया सफल उदभेदन।

चार(04)अपराध कर्मियों को किया गया गिरफ्तार।लूटी गई ट्रैक्टर किया गया जप्त।लूटी गई मक्के का बेचा हुआ रुपया कुल-115790घटना में संलिप्त चार चक्का वाहन को किया गया बरामद।गिरफ्तारी :-(1) दीपक कुमार गुप्ता पिता-स्व0 शंकर प्रसाद गुप्ता साकिन-निपनिया वार्ड न-2 थाना-सरसी -जिला-पूर्णियाँ।(2) मुरारी कुमार पिता-शैलेन्द्र यादव साकिन- वार्ड नंबर 11 थाना-सरसी जिला-पूर्णियाँ।(3) राजा कुमार पिता सुरेंद्र शाह साकिन- मुरलीगंज रहिका टोला थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा।(4) सुनील कुमार साह पिता-स्व0कालो साह साकिन-मुरलीगंज थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा।