बिहार पुलिस सप्ताह के समापन पर पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को किया गया सम्मानित

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा कोरोना काल में भी 475 मामले सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा एक बार फिर से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों को सम्मानित किया गया मौका था बिहार पुलिस सप्ताह दिवस का इस कार्यक्रम का आयोजन महिला थाना मैं आयोजित किया गया था पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने परिवार परामर्श केंद्र की लोकप्रियता की चर्चा करते हुए कहा जितनी भीड़ सप्ताह के 7 दिनों के अंदर उनके दरबार में नहीं होती उससे कहीं अधिक भीड़ सप्ताह के 1 दिन में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में होती है केंद्र के कार्यों से पुलिस पर सेबोझ घटता है इनका सहयोग काफी सराहनीय है उन्होंने इस अवसर पर केंद्र के सदस्य स्वाति वैश्य यंत्री ,दिलीप कुमार साह दीपक,बबीता चौधरी जीनत रहमान रविंद्र शाह एवं प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण में महिला थाना मील का पत्थर साबित हो रहा है उन्होंने महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला की भी प्रशंसा की तथा उन्हीं की प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा यदि महिला या घर की लड़कियां शिक्षित होती हैं तो उससे कई जनरेशन तक इसका असर दिखाई देता है डीएसपी मुख्यालय पंकज कुमार ने कहां आज महिला और पुरुष में कोई भेदभाव नहीं रह गया है महिलाओं के आगे बढ़ने से महिलाएं स्वाबलंबी होती जा रही है सर्किल इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा ने कहां आज महिलाएं काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है।इस कार्यक्रम में पूर्णिया कॉलेज की कई छात्राओं ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए कई छात्राओं ने महिला के अबला कहे जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई छात्रों ने तो अपनी कविताओं से लोगों को काफी प्रभावित किया कविताओं में नारी के समाज के हर क्षेत्र में सक्रियता की चर्चा की गई थी इस अवसर पर छात्राओं की ओर से निबंध प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई गई इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्मृति कुमारी द्वितीय स्थान जागृति कुमारी एवं तृतीय स्थान वीनती कुमारी को मिला पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक ने विजई छात्राओं को सील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी जीनत रहमान ने जज की भूमिका निभाई मंच का संचालन रविंद्र प्रसाद साह ने किया।