BIHAR

बिहार में 15 मई तक के लिए लगा लॉकडाउन,कुछ जरूरी सेवाओं पर रहेगी छूट।

बिहार में कोरोना के बेकाबू होते हालात के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबरे आ रही है। नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए राज्य में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ” कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया।इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना का निरीक्षण करने के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाया था।जिसमें बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत बिहार के सभी जिलों के डीएम,एसपी और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।वही दूसरी ओर डॉक्टरों के संगठन IMA ने बिहार में 15 दिन के लॉकडाउन की मांग दोहरायी है।डॉक्टरों के संगठन का कहना है कि अगर लॉकडाउन नहीं किया गया तो कोरोना के कारण स्थिति भयावह हो जाएगी और उसपर नियंत्रण पाना संभव नहीं होगा।आइएमए (IMA) अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद के अनुसार उन्होंने तो 15 दिन पहले ही देश में लॉकडाउन की मांग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *