ममता बनर्जी के पैर में लगे चोट का इलाज में लगा 6 डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड, अस्पताल में लगा है नेताओं का जमावड़ा।
नंदीग्राम में अपने चुनाव अभियान के दौरान टीएमसी नेता ममता बनर्जी के पैरों में चोट लगी है। ममता ने आरोप लगाया कि उनके पैर को कुचलने की कोशिश की गई है।हालांकि बीजेपी की ओर से कहा गया है कि अगर हमला हुआ है तो चुनाव आयोग मामले की सीबीआई जांच कराए।हमले के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगी ममता पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और पहले दौर के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बुधवार को नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं और उनके पैरों में चोट लग गई।हालांकि ममता की ओर से आरोप लगाया गया कि उन पर हमला किया गया है तो वहीं बीजेपी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।जबकि चुनाव आयोग ने घटना पर रिपोर्ट माँगी है।
