युवा जागृति मंच द्वारा पूर्णिया के रजनी चौक स्थित स्थानीय विवाह भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन।

पूर्णिया जिले का एक सामाजिक संगठन युवा जागृति मंच के द्वारा रक्तदान जागरूकता एवं उससे संबंधित भ्रांति,अवधारणा और अन्य विषय को लेकर गुरुवार को शहर के स्थानीय त्रिदेव विवाह भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के अन्य संस्थाओं के कई लोगों ने भाग लिया।प्रेस वार्ता के दौरान युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी ने बताया कि शहर के कुछ लोगों द्वारा युवा जागृति मंच संस्था पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है जो बेहद दुख की बात है।उन्होने यह भी कहा कि पूर्णिया एवं इसके आसपास के लोगों को हमेशा युवा जागृति मंच रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान के लिए जागरूक करते रहते हैं,लोग स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं,एवं उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है,जिससे समाज में किसी को कभी भी रक्त की कमी नहीं हो।लेकिन कुछ लोगों द्वारा जिस तरह से झूठी भ्रान्तियां फैलाकर हमारे संस्था को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।उससे तो हमलोगों को आगे रक्दान शिविर या अन्य सामाजिक कार्य करने में काफी परेशानी हो सकती है और न चाहते हुए भी आगे किसी भी कार्यक्रम को बंद करना पड़ सकता है।आगे उन्होंने कहा कि इसमें हमारी मांग है कि जिले के जितने भी सामाजिक संगठन हैं उन सबों को प्रशासनिक स्तर पर सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी के समक्ष बैठक का आयोजन कर पहल करके एक सही निर्णय लेना आवश्यक है।