लोजपा नेता अनिल उरांव के अपहरण एवं हत्या का मुख्य आरोपी को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लोजपा नेता अनिल उरांव हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने कसबा से अंकित कुमार समेत 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पूर्णिया सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने अंकित कुमार के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि अनिल उरांव हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में विशेष अन्वेषण छापेमारी टीम का गठन किया गया।वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन क्रम में टीम के द्वारा 2 मई को अनिल व हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों में मो साकिब दुलारी खातून उर्फ रानी एवं चुनमुन झा और बटेश कुमार को अररिया से गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तार अपराधियों ने अपने बयान में बताया कि यह तीनों तथा उनके साथी एवं घटना में शामिल अभियुक्त अंकित कुमार तथा मिट्ठू यादव के साथ मिलकर लोजपा नेता अनिल उरांव को दुलारी खातून के यहां बुला कर पैसे वसूलने के लिए अपहरण कर लिया गया था तथा पहचान छुपाने के नियत से अनिल उरांव का हत्या कर केनगर थाना क्षेत्र के डंगरहा में लाश को गाड़ दिया गया तथा उसके परिजनों से फिरौती के रुपए ले भी लिया गया।गठित टीम के द्वारा मानव एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अंकित कुमार सहित 5 लोगों को पुलिस ने एक देसी कट्टा,एक देसी पिस्तौल,12 राउंड कारतूस 5 मोबाइल फोन तथा चार चक्का वाहन के साथ मदरसा चौक कसबा के पास से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त में अंकित कुमार, विशाल कुमार,मुकेश कुमार, विकास कुमार एवं सतीश कुमार हैं।अभियुक्त अंकित कुमार ने अनिल उरांव के अपहरण में फिरौती हेतु आतंकी घटना में अपने भतीजा मिट्ठू यादव दुलारी खातून तथा अपने साथी चुनमुन झा एवं मो साकिब उर्फ राहुल की संलिप्तता को उजागर करते हुए अपनी भूमिका भी स्वीकार की है।मिट्ठू यादव के गिरफ्तारी को लेकर गठित टीम छापेमारी कर रही है।