PURNEA

शुक्रवार को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 48 मामलों की हुई सुनवाई,आठ मामलों का हुआ निष्पादन।

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पूर्णिया में आज 48 मामलों की सुनवाई की गई आठ मामले निष्पादित किए गए सात मामले में पति-पत्नी को समझा बुझा कर उनका घर बसा दिया गया मामले को सुलझाने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी रविंद्र कुमार शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल नारायण गुप्ता एवं पुलिस इंस्पेक्टर किरण कुमारी ने अहम भूमिका निभाई एक मामला अमौर थाना बहादुरपुर आज केंद्र में आया जिसमें पत्नी यह शिकायत की ससुराल वाले उसे बुलाकर लाए और घर में ताला बंद करके रख दिया वह जब शोर मचाने लगी तो अगल-बगल के लोग जुट गए औरत की जान बचाई ससुराल वाले बराबर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते हैं ससुराल वाले अभी धमकी देते हैं कि दहेज में रुपया और मोटरसाइकिल लाकर नहीं देगी तो तुम्हारे पति की दूसरी शादी करवा देंगे केंद्र की फटकार के बाद दोनों आपस में मिल गए और भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देने का वायदा किया सदर थाना के बिलोरी के एक विवाहिता की शिकायत थी की मेरा पति गला दबाकर मेरा जान लेना चाहता है बिजली का करंट लगाकर मारना चाहता है खाना खर्चा नहीं देता है शराब पीकर हमेशा गाली गलौज करता है तथा मारपीट करता है समझाने बुझाने पर और भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *