लड़की के साथ मारपीट करने वाला सरपंच पति ने किया आत्म समर्पण।

पूर्णिया के केनगर प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी का महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने से सरपंच की दबंगता का खबर चारो ओर फैल चुका है।जहां पीड़ित परिजनों के साथ-साथ आमलोग भी इंसाफ के लिए आवाज लगा रहे थे।इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने पूर्णिया एसपी दयाशंकर से मिलकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की थी।वहीं लगातार पुलिस की दबिश के कारण गुरुवार को सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।मामले को लेकर परिजनो ने बताया था कि प्रेम प्रसंग को लेकर लड़का-लड़की दोनों 13 दिसंबर को शादी कर लिया था।शादी के बाद लड़की के पिता गणेश सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी को रुपया देकर मामला सुलझाने को कहा।लेकिन उनके द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने की बात से पूरा समाज गुस्से में आ गया।लड़का पक्ष के द्वारा पूर्णिया एसपी के पास आवेदन दिया गया था।इस मामले को लेकर एसपी दयाशंकर ने भी बताया था कि इस मामले में के नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।जिसका कांड संख्या 571/21है।जिसमें अभियुक्त सुरेंद्र चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज को इस मामले को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।