PURNEA

सन्नी हत्याकांड का मुख्य आरोपी लाल और लाडला को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पूर्णिया 13 सितम्बर को सन्नी सिन्हा हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लाल और लाडला को पुलिस ने रौटा से गिरफ्तार किया है।पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।बता दें कि बीते दिनों शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट में लाल और लाडला के द्वारा प्राइवेट बैंककर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।जिसकी वजह बस इतनी थी कि बैंककर्मी ने नशेड़ियों को सिगरेट पीने से मना किया था।इसी खुन्नस में नशेड़ी बैंककर्मी के घर मारपीट करने पहुंचा।जब सन्नी ने उनलोगों को समझाने की कोशिश की तो एक नशेड़ी ने उसके सीने में चाकू गोद दिया।परिजनों के आवेदन के आधार पर सन्नी सिन्हा हत्या के मुख्य आरोपी लाल और लाडला को मुख्य आरोपी बनाया था। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी छापेमारी के दौरान रौटा से लाल, लाडला को गिरफ्तार किया है।घटना के बाबत सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 13 सितंबर को सहायक खजांची थाना के बाड़ीहाट में दोनों भाई सन्नी के घर में आयोजित छठी के उत्सव में बीन बुलाये मेहमान बन कर घुस गया,साथ ही उत्सव में हंगामा करने लगा।जब सन्नी ने उसे डांट कर बाहर निकाला तो आक्रोश में लाल और लाडला ने अपने 8-10 साथियों को भी बुलाया और गाली गलौज के साथ पथराव करने लगा।जब सन्नी और उनके परिजन घर से बाहर निकला तो देखा कि लाल और लाडला सन्नी को चाकू मारकर हत्या कर दिया था।इन दोनों आरोपियों के गिरफ्तारी से पहले ही इस कांड के दो अन्य नामजद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।सदर एसडीपीओ ने कहा कि इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *