सीआईडी दरोगा दंपती ने घर में काम करने वाली बच्ची को गर्म रॉड से दागा,जान बचाकर भागी बच्ची।
पूर्णिया के रजनी चौक स्थित सीआईडी इंस्पेक्टर दंपति के द्वारा अपने यहां 2 साल से काम कर रही नाबालिग 12 वर्ष की बच्ची के साथ मारपीट व लोहे की गर्म रोड से दागने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची ने बताया कि उसने सब इंस्पेक्टर की बेटी को डांट दिया था, इसी से गुस्सा होकर उसके साथ मारपीट व लोहे की रॉड से घर पर दागा गया।शनिवार को वह किसी तरह घर से भागी और दरवाजे को बाहर से लॉक कर चाबी फेंक दी। बच्ची दरभंगा की रहने वाली बताई जा रही है घर से भाग कर बाहर आने के बाद उसने सारी कहानी भट्टा बाजार में एक आदमी को बताई ,फिर उस आदमी ने चाइल्डलाइन को यह सूचना दी। चाइल्डलाइन ने बच्ची को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया,और बच्ची के बयान पर सीआईडी के सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार चौधरी व उनकी पत्नी माही चौधरी के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मामला दर्ज कराया गया है।साथ ही श्रम विभाग ने भी बच्ची के घरेलू काम करवाने हुआ उससे मारपीट करने का मामला दर्ज किया है,मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि बच्ची के फर्द बयान पर महिला थाना में मारपीट में गाली गलौज का मामला दर्ज किया गया है अब पुलिस छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजेगी।