PURNEA

क़सबा थानाध्यक्ष पर क़ई गम्भीर आरोप लगाते हुए पूर्णिया एसपी को व्यवसाइयों ने दिया आवेदन,निलंबन की माँग।

कसबा व्यवसाई संघ के द्वारा मंगलवार को पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के समक्ष कस्बा थाना अध्यक्ष के खिलाफ आवेदन दिया।इस मामले को लेकर कस्बा व्यवसाई संघ के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मीडिया से कहा की वर्तमान कस्बा थाना प्रभारी अपने पद का दुरुपयोग कर हमारे यहां के सौहार्द पूर्ण वातावरण को ध्वस्त करने पर तुले हुए हैं।वह हर समय अपनी पुलिसिया रौब दिखाकर वसूली की कार्य में लगे रहते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि मार्केट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी जबरन हटाने का दबाव डाला जाता है,ताकि अपराधी का अपराध सीसीटीवी कैमरे में नहीं आए और संयंत्र के तहत कोई आवंछित अथवा गैरकानूनी सामग्री दुकान के आस पास रख कर मुझे फंसाया जा सके।इसी क्रम में पिछले दिनों कस्बा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष के चांद मेडिकल हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे को जबरन हटाने के लिए एसआई नीरज झा द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मेडिकल के सामने मुख्य सड़क पर अपने वाहन को रोककर संजय कुमार मिर्धा को बुलाकर उसे धमकाया गया और कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा हटा लो वरना अंजाम बुरा होगा।इस मामले को लेकर आवेदन की प्रतिलिपि उप मुख्यमंत्री बिहार, पुलिस महानिदेशक बिहार, आरक्षी महानिरीक्षक पूर्णिया प्रमंडल, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को भी दिया जा चुका है।इससे पूर्व भी इस थाना प्रभारी पर सीजीएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था।उन्होंने आवेदन देकर मांग की है कि ऐसे कुत्सित मानसिकता वाले थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित किया जाए ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण कायम हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *