13 फरवरी तक दो पाली में होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा,प्रश्न पत्र खोले जाने की होगी रिकार्डिंग।

जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2021 का 1 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक 2 पालियों में आयोजन हो रहा है। प्रथम पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक होगी जबकि द्वितीय पाली 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक होगा।परीक्षा के शांतिपूर्ण,स्वच्छ और कदाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर सभी दंडाधिकारी,केंद्राधीक्षक और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।परीक्षा केंद्र के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश जारी किया गया। जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन के लिए कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।जिनमें सदर अनुमंडल में 25,बनमनखी अनुमंडल में 4,धमदाहा अनुमंडल में 5 और बायसी अनुमंडल में 3 केंद्र बनाए गए हैं।प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक केंद्राधीक्षक की नियुक्ति की गई है।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।जिले के अंतर्गत सदर अनुमंडल के लिए 6, बनमनखी के लिए 1,धमदाहा के लिए 1 तथा बायसी अनुमंडल के लिए 1 सहित कुल 9 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।कोविड महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी,पदाधिकारी और कर्मियों को मास्क लगाकर तथा हाथ को सैनिटाइज कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सभी परीक्षा कक्ष को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज कराने की व्यवस्था संबंधित केंद्राधीक्षक के द्वारा की जाएगी।परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र 10 मिनट पहले खोले जाएंगे।जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी।सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।परीक्षार्थी के साथ कोई भी शिक्षक या कर्मचारी को मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06454 242310 है। गश्ती दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे।परीक्षा केंद्र के 500 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी।