PURNEA

26 जनवरी 2023 को जिला स्तर पर 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में मनाया गया।

श्री मनोज कुमार (भा०प्र०से०) आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओ के क्रियान्वयन से आम-आवाम को लाभ मिल रहा है।

श्री मनोज कुमार (भा०प्र०से०) आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में जिले के विभिन्न उपलब्धि एवं प्रगति से आम जनमानस को अवगत कराया गया।

मौके पर उपस्थित आरक्षी महानिरीक्षक श्री सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी पूर्णिया श्री सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक श्री आमिर जावेद, नगर आयुक्त श्री आरिफ अहसन,उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला, अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल,उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा भी तिरंगे को सलामी दी गई।

आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि कृषि,स्वास्थ्य,शिक्षा, उद्योग,सहकारिता, कानून व्यवस्था, आधारभूत संरचना, कला एवं संस्कृति, महिला सशक्तिकरण आईसीडीएस,
जीविका,स्वास्थ्य,अल्पसंख्यक कल्याण,जिला ग्रामीण विकास, जीविका ,मद्य निषेध एवं अन्य क्षेत्रों में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जिले के योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार अंतर्गत स्वच्छ गांव स्मृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु सभी 230 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2025 तक ओडीएफ प्लस बनाये जाने का लक्ष्य है।

वर्ष 2022 में प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में चयनित कुल 135 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 2249 86800 रुपए का आवंटन दिया जा चुका है। जिसका कार्य प्रगति पर है।

     जिले में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कुल 35 021, परिवाद प्राप्त हुए जिसमें 34 191 परिवाद निष्पादित किए जा चुके हैं।

वही अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पारित आदेश के बिक्षुब्ध्द होकर कुल 1691 व्यक्तियों द्वारा प्रथम अपील दायर किया गया। जिसमें कुल 1652 आवेदन का निष्पादन किया गया है।

इस अधिनियम के क्रियान्वयन में पूर्णिया जिला माह दिसंबर 2022 की रैंकिंग में 83.19 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रहा है जो कार्य के प्रति सजगता को परिलक्षित करता है।

वर्ष 2022-23 में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी छ:प्रकार के पेंशन योजना अंतर्गत कुल 3,00290 पेंशन धारियों को डी०बी०टी० के माध्यम से माह दिसंबर 2022 तक प्रतिमाह पेंशन राशि का भुगतान विभाग द्वारा किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 -23 में अब तक कुल 12 लाभुकों के बीच 2,40,000 रुपए तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत कुल 391 लाभुकों को 78,20 000 रुपए डी०बी०टी० के माध्यम से भुगतान किया गया है।

साथ ही साथ कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत कुल 851 लाभुकों के बीच 25,53, 000 रुपए का भुगतान किया गया है।

इसके अतिरिक्त बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना अंतर्गत कुल 635 लाभुकों को मो० 9,52,500 रुपए माह दिसंबर 2022 तक भुगतान किया गया है।

जल जीवन हरियाली अभियान योजना के तहत 686 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित किया गया है।

इस योजना के तहत 591 सार्वजनिक कुओं को चिन्हित करते हुए 346 कुओं का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण किया गया है। शेष पर कार्य किया जा रहा है।

व्यक्तिगत शौचालय से वंचित महादलित एवं दलित भूमिहीन परिवारों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने हेतु इस वर्ष कुल 73 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया गया है।
जिससे गरीब भूमिहीन परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अगेतर कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में इस वित्तीय वर्ष जिले के कुल 44 विद्यालयों में आईसीटी लैब का संचालन किया गया है।

84 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का भी संचालन किया जा रहा है। जिले के कक्षा एक से आठ में नामांकित कुल 65 4164 छात्र- छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के तहत पुस्तक सुलभ कराई गई है तथा 373 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया है।

कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुल 216759 किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की दर से सहायता राशि सामान किस्तों में भुगतान किया जा रहा है।

रबी 2022- 23 में अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्यक्रम के तहत 4611 किसानों के बीच लगभग 1371 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है।

जिला अंतर्गत कुल 3433 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है।सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह लाभुकों के बीच टी एच आर एवं पोषाहार का वितरण किया जाता है। इस योजना से प्रत्येक माह 226 626 लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं।

आईसीडीएस के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उन सभी गर्भवती एवं धात्रृ महिलाओं जो दिनांक 1 जनवरी 2017 या उसके बाद की तिथि से गर्भवती हैं को प्रथम जीवित संतान के लिए नगद लाभ ₹5000 की राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है। अब तक 87016 लाभुकों का आवेदन अपलोड किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल पूर्णिया को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किया जा चुका है।

जिसमें अन्त:वासीय कक्ष औसतन 400 से 450 मरीज भर्ती रहते हैं। प्रतिदिन ओपीडी में बारह सौ से पंद्रह सौ मरीजों का इलाज किया जाता है।

अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी एवं धमदाहा में ब्लड स्टोरेज यूनिट कार्यरत है एवं दोनों संस्थान में प्रतिदिन 24 घंटे सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में माता-पिता से नवजात शिशु में ऐड्स का संक्रमण ना हो इसकी जांच के लिए मॉडल पीपीटीसीटी सेंटर की स्थापना की गई है ।जिससे आम जनों को इसकी जांच में काफी सुविधा मिलेगी।

मंच का संचालन श्रीमती सुचित्रा कुमारी एवं श्री उमेश आदित्य द्वारा किया गया।

इसके पूर्व उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *