नये पुलिस अधीक्षक ने पूर्णिया में संभाला पदभार, कहा कि अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा।
बिहार में नए साल में अनेक प्रशासनिक अधिकारियों की फेरबदल की गई है।वहीं पूर्णियां के नये पुलिस अधीक्षक के तौर पर आईपीएस दयाशंकर ने पदभार ग्रहण किया।हम आपको बता दें कि इनके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है।ये आम जनता से सीधे संवाद करने में विश्वास रखते हैं।एसपी दयाशंकर बिहार के रहनेवाले हैं, इसलिए सीमांचल के इलाके से अच्छी तरह वाकिफ हैं।अपनी कार्यशैली से इनकी विशेष पहचान है। इससे पहले शेखपुरा जिले में एसपी के तौर पर पदस्थापित थे।वहां नक्सलियों पर लगाम लगाने और अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह सफल रहे थे।नये एसपी का पूर्णिया में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।अपने पहले संबोधन में एसपी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बहाल कर अपराध पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता होगी।पूर्णियां में जिस तरह से मोबाइल छिनतई, चोरी, डकैती की घटना हो रही है उस पर अंकुश लगाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।खासकर शराबबंदी नियम को ज्यादा शख्त करने हेतु जिले की सीमा पर और अधिक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी।आमलोग भी नये एसपी को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।