पत्रकार अविनाश झा के इंसाफ के लिए पूर्णिया में ‘युवा हल्ला बोल’ का कैंडल मार्च।
देश में ‘पढ़ाई कमाई दवाई’ का नारा देने वाले अनुपम के नेतृत्व में चल रहे ‘युवा हल्ला बोल’ ने पत्रकार अविनाश झा की निर्मम हत्या के विरोध में बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन किया।इसी के अंतर्गत पूर्णिया में भी कैंडल मार्च निकालकर न्याय की आवाज़ बुलंद की गयी।ज्ञात हो कि मधुबनी जिले में बेनीपट्टी के मेडिकल माफिया की पोल खोलने वाले युवा पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता अविनाश झा को ज़िंदा जला दिया गया।युवा हल्ला बोल के आकाश सिंह
के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लेकर अविनाश के इंसाफ की मांग उठायी।कैंडल मार्च में अमित आनंद ,राज कुमार,शिवम् कुमार,रवि चौधरी,मोहम्मद अस्फाक, मोहम्मद सैफ,आशीष कुमार, मोहित सिंह,आदित्य वर्मा,लकी यादव,अभिषेक कुमार,सौरव ठाकुर,दीपक केशरी,निखिल कुमार,मोहम्मद सैफ,मोहम्मद रिज़वान,अमित रॉय,अनीश रंजन आदि उपस्थित रहे,और हर अन्याय के विरुद्ध इसी तरह हुंकार भरने का प्रण लिया।’युवा हल्ला बोल’ से जुड़े आकाश सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सच बोलना अपराध बनता जा रहा है।कहीं स्वतंत्र पत्रकारों पर सत्ता द्वारा शिकंजा कसा जाता है,तो कहीं भ्रष्ट माफिया द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है।कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे सौरव ठाकुर ने कहा कि जिस तरह युवा हल्ला बोल अध्यक्ष अनुपम ने गाँव गाँव तक अन्याय के खिलाफ लड़ने का जज़्बा और अलख जगाया है उसी से देश को सही दिशा मिलेगी।युवा हल्ला बोल से जुड़े अमित आनंद ने कहा कि जब तक अविनाश झा को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक यह संघर्ष मजबूती से जारी रहेगा।