पूर्णिया के अर्जुन भवन में शनिवार को प्रेस वार्ता कर पप्पू यादव ने पत्रकारों को किया संबोधित और सरकार पर साधा निशाना।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के संस्थापक व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने महंगाई,बढ़ते अपराध,शराब की तस्करी,किसानों की समस्या और स्टूडेंट के परीक्षा में प्रश्न पत्र लिक को लेकर सरकार से सीधा सवाल खड़ा किया।उन्होंने कहा कि सरकार को इन सभी मुद्दों पर खुलकर जवाब देना चाहिए खासकर उन्होंने भूमाफिया और शराब माफिया पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि जितने भी नेता और जितने भी अधिकारी है।इस मामले में उनकी भी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध जैसे हत्या, बलात्कार एवं अन्य घटना चरम सीमा पर है,उस पर बिहार सरकार को जवाब देना चाहिए।कल तक लालू एण्ड फेमिली पर कटाक्ष करनेवाले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का अब लालू यादव के प्रति प्रेम उमड़ने लगा है।आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव का ऐसा अपराध नही है कि उन्हें 81 साल के उम्र में भी बेल नहीं मिले।साथ ही जाप सुप्रीमो ने मैट्रीक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक पर इसकी जांच सीबीआई या न्यायाधीश से कराने की मांग की।पप्पू यादव ने कहा कि कोचिंग संचालक और बैंक कर्मियों के मिलीभगत के कारण प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शराब माफियाओं का अड्डा है,जहां पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।इसके लिये उत्पाद निबंधन मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिये।साथ ही मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के डीएम,एसपी पर कार्रवाई करने की जरूरत है,जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।