पूर्णिया के सुखसेना गांव निवासी मेजर जनरल डाo सुशील कुमार झा को सेना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित।
कोरोना के चलते बिहार के राज्यपाल फागू चौहान द्वारा डाo सुशील झा को यह पदक प्रदान किया है।डा० सुशील कुमार झा को इस पदक के मिलने से पैतृक गांव सुखसेना में खुशी की लहर है।डाo सुशील कुमार झा की मां सुधा देवी और पिता श्यामानंद झा ने कहा कि यह काफी गौरव का क्षण है।उनलोगों को उम्मीद है कि उनका बेटा आगे भी देश की सेवा करे।वहीं उनके भाई चंदन झा ने कहा कि डाo सुशील झा अभी पुणे में सीटीसी में कमांडिंग आफिसर और कार्डियक सर्जन हैं।वह जब भी गांव आते हैं तो ईलाके के गरीब लोगों का मुफ्त ईलाज करते हैं।वहीं सुखसेना पश्चिम पंचायत के मुखिया ध्रुव सिंह ने कहा कि डाo सुशील झा को राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक मिलने से उनके पंचायत और गांव का गौरव काफी बढ़ा है।उन्होंने कहा कि डाo साहब जब भी गांव आते हैं तो वह लोगों का मुफ्त ईलाज करते हैं ।