पूर्णिया पुलिस ने 25 लाख के स्मैक के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है पश्चिम बंगाल से स्मैक की बड़ी खेप पूर्णिया लाई जा रही थी,गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ़ पुलिस द्वारा जलालगढ़ थाना क्षेत्र के nh57 पर फोर व्हीलर में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों तस्कर के पास से कुल 600 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से चार तस्कर स्मेक की बड़ी खेप पूर्णिया में लाकर बेचने आ रहे हैं,जिसके बाद तकनीकी शाखा के पंकज आनंद,सदर थाना पुलिस एवं जलालगढ़ थाना के टीम के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर कार में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।चारों पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी पूर्णिया में स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है।ये लोग भी उसी तरह का तस्करी करने का काम किया करते थे।स्मेक की कुल कीमत 25 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए चारों स्मैक तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।