PURNEA

5 बच्चों की मां घर छोड़कर हुई थी फरार,पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने मिलाया और पति पत्नी में कराया सुलह।

पूर्णिया में 13 मई को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मे 32 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें सात पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर फिर से बसा दिया गया एक तरफा आदेश पारित किया गया मामले को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एएसआई शकीला खातून एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।जानकीनगर थाना रामपुर तिलक का एक पति बताया उसकी शादी 20 साल पहले हुई है 5 बच्चे हैं 5 बच्चों को छोड़कर उसकी पत्नी भाग गई है पत्नी मधेपुरा जिले की उदाकिशनगंज की रहने वाली है मेरे बच्चे मां के लिए तरस रहे हैं उसे उसकी पत्नी से मिला दिया जाए वह विदागरी के लिए ससुराल गया था किंतु उसका साला उसे मारपीट कर भगा दिया, पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा समझा-बुझाकर दोनों पति पत्नी को मिला दिया गया।एक के नगर थाना के गणेशपूर का पति का कथन हशादी के 4 साल तक बहुत हंसी खुशी से बीता उसके बाद एक महीना से बिना बताए बीबी रुपया पैसा लेकर भाग गई है मरंगा थाना की बीवी जाती है कि उसके पति जुआ खेलते हैं मना करने पर मारपीट करते हैं अगर मारपीट नहीं करें और वह मिलने को तैयार हूं। सरसी थाना की एक बीवी ने श्रीनगर थाना स्थित अपनी सोहर पर आरोप लगाया की सोहर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता है मारपीट नहीं करें तो वह मिलने के लिए तैयार है वही सोहर करता है उसका मोटरसाइकिल जो उसने अपने कमाई से अर्जित किया था।।उसे खरीदा था ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल छीन लिया है दोनों पक्षों की रजामंदी से क्या हुआ लड़की आज लड़का के साथ जाएगी 20 मई को मोटरसाइकिल पर बैठकर इस केंद्र में आएगी मामला सुलझ गया।केनगर चकला की एक बीबी उसका पति उसे मारपीट का भगा दिया है और उसकी गैर हाजिरी में दूसरी शादी कर लिया है तोहर शादी के आरोप को स्वीकार करता है कहता है कि उसकी बीवी अपने नाम से भाग जाया करती थी इसलिए उसने ऐसा किया स्वस्थ केंद्र के समझाने पर अपनी पहली बीवी को सम्मान मैं बीबी के साथ कभी भी बदसलूकी नहीं करूंगा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मे 32 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें सात पति पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर फिर से बसा दिया गया एक तरफा आदेश पारित किया गया मामले को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एएसआई शकीला खातून एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *