पूर्णिया में करीब 12 लाख श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य।

जिला प्रशासन की पूरी व्यवस्थाओं के बीच लगभग 12 लाख श्रद्धालुओं ने पूर्णिया जिले के विभिन्न घाटों के अलावे अपने घरों पर भगवान भास्कर को ‘संध्या अर्घ्य’ दिया।पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों में तकरीबन दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया।गौरतलब है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी की तिथि तक भगवान सूर्यदेव की अटल आस्था का पर्व छठ पूजा मनाया जाता है।नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो जाती है। चार दिन तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व को मन्नतों का पर्व भी कहा जाता है।इसके महत्व का इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसमें किसी गलती के लिए कोई जगह नहीं होती।इसलिए शुद्धता और सफाई के साथ तन और मन से भी इस पर्व में जबरदस्त शुद्धता का ख्याल रखा जाता है।पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने संध्या अर्घ्य के उपरांत भी सभी घाटों की समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए।इसके साथ ही घाटों का सुदृढ़ीकरण रात में ही सुनिश्चित करने को भी कहा,ताकि प्रातःकालीन अर्घ्य के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।