फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पूर्णिया के द्वारा बैठक का आयोजन,11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक पूर्णिया जिला में की गई इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस बैठक में सभी प्रखंडों के सदस्य शामिल हुए पूर्णिया पूर्व प्रखंड में लाभुकों को अरवा चावल दिए जाने की बात को प्रमुखता के साथ उठाया गया।साथ हीं साफ चावल नहीं दिए जाने का मामला से भी अवगत करवाया जिसके कारण लोगों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।बैठक में सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा।बैठक के दौरान फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशाद आलम ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि केनगर,धमदाहा,एवं अन्य पर प्रखंड में उसना चावल दिया जाता है तो पूर्व प्रखंड के मामले में अनदेखी क्यों की जाती है।फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य ने कहा कि अनुकंपा के आधार पर उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त किया जाए,इसके अलावा उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जन वितरण प्रणाली का पूरा पैसा नहीं मिला है।पॉश मशीन के सवाल पर भी उन्होंने बताया कि सरवर खराब रहने के कारण लाभुकों से नोक-झोंक होती रहती है।सरकार के अध्यादेश की याद दिलाते हुए कहा कि पोस मशीन से अनाज वितरण करने पर 17 पैसा अतिरिक्त कमीशन देने की बात तय हुई थी मगर यह लाभ भी हम लोगों को नहीं मिला सरकार से 30000 के मानदेय की मांग की और साप्ताहिक छुट्टी मिले इसका भी मुद्दा उठाया गया।वहीं एशोसिएशन के जिला सहमंत्री विनोद यादव ने भी मीडिया के समक्ष जिले में हो रही समस्याओं को साझा किया।एसोसिएशन के द्वारा कहा गया कि अगर हम लोगों की मांग को नहीं माना गया तो राज्य स्तर पर जो आदेश होगा उसके तहत पूरे बिहार में हम लोगों के द्वारा हड़ताल किया जाएगा।