भाड़ेदार द्वारा जमींदार के मकान को हड़पने की कोशिश,प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार।
पूर्णिया के०हाट सहायक थाना अंतर्गत 4 कट्ठा जमीन पर बने मकान को भाड़ेदार द्वारा जमीन हड़पने की नीयत से बार-बार झूठा मुकदमा करके परेशान करने एवं रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में मरंगा थाना के रहने वाले उफरैल निवासी प्रभात कुमार यादव उर्फ पुतुल यादव के द्वारा सहायक थाना में भाड़ेदार अमर कुमार सिंह पर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है।इस मामले को लेकर प्रभात कुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 1972 में मेरे पिताजी के द्वारा कुल 15 कट्ठा 7 धूर जमीन खरीदी गई थी,जिसमें साढे 3 कट्ठा जमीन में मकान बनाया गया था।उसके बाद रुपौली थाना के अकबरपुर के रहने वाले अमर कुमार सिंह को भाड़े पर मकान दिया गया था।लेकिन कुछ दिनों के बाद वह भाड़ा देना बंद कर दिया और जमीन हड़पने के नियत से बार-बार साजिश के तहत झूठा मुकदमा करने लगा।उन्होंने यह भी बताया कि बीते 4 दिनों पहले भी अमर कुमार सिंह द्वारा अपने घर पर जेसीबी लाकर मकान का दीवार तोड़ने का काम किया जाने लगा उसके बाद जब मेरा भतीजा वहां पहुंचा तो उसे भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया और उसके साथ भी मारपीट की गई।इतना ही नहीं भाड़ेदार अमर कुमार सिंह के द्वारा रंगदारी के तौर पर 25 लाख रुपए की मांग भी की जा रही है।इससे पूर्व भी अमर कुमार सिंह के द्वारा उसके घर में लगे आग की घटना को लेकर भी झूठा मुकदमा में हम लोगों का नाम दे दिया गया था।जबकि बाद में न्यायालय द्वारा जांच के बाद पता चला कि गैस सिलेंडर से उसके घर में आग लगी थी।उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अनुसंधान कर उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग की है।