सड़क निर्माण की मांग को लेकर अब ग्रामीण जिलाधिकारी के द्वार पर करेंगे जलाभिषेक।
पूर्णियाँ जिले के कसबा विधानसभा के झुन्नी ईस्तमबरार पंचायत स्थित सिमोदी रहिका गांव में सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीणों ने उपस्थित हो कर सिमोदी रहिका गांव आने वाली सड़क के निर्माण की उदासीनता को लेकर दूसरी बैठक की।बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्णियाँ जिला प्रभारी नियाज अहमद ने की।इस बैठक में सिमोदी रहिका गांव आने वाली सड़क निर्माण मे सरकार एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर रोष प्रकट किया गया तथा सभी ग्रामीणों ने ये निश्चय किया कि आगामी बुधवार 04 अगस्त को आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश पर्यवेक्षक नियाज अहमद के नेतृत्व में अपने-अपने घरों से एक-एक लोटा जल लेकर इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे,और फिर उनके ही नेतृत्व में वहाँ से दोपहर 1:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के द्वार पर पहुंच कर अपने घरों से लाए हुए जलों को चढाएंगें इस ‘जलाभिषेक यात्रा’ मे पूरूषों के साथ साथ महिलाएं भी भाग लेगीं साथ ही आदिवासियों का एक समुह इनके पारंपरिक ढोल डीग्गा बजाते हुए इनका उत्साहवर्धन करेंगे।इस आयोजन के बारे में नियाज अहमद ने बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव का जल अभिषेक किया जाता है। हमारे जिलाधिकारी भी हम सभों के लिए पूजनीय हो जाएंगे यदि इस गांव तक वो सड़कों का निर्माण करा दें।बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला काॅर्डिनेटर ईरशाद पूर्णवी,आम आदमी पार्टी के कसबा प्रखंड के अध्यक्ष मोहम्मद शौकत आलम,सिमोदी रहिका गांव के सुरेन्द्र हेम्ब्रम उर्फ गुरूजी,वार्ड मेम्बर रन्जीत टुडू, पूर्व सरपंच प्रत्याशी तिल्का हेम्ब्रम सहित सैकड़ों की संख्या में सिमोदी रहिका गांव के पुरूष एवं महिलाओं ने उपस्थित हो कर संकल्प लिया कि हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे,जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता है।