पूर्णियाॅं पुलिस की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि। शराब तस्करों के विरुद्व लगातार जारी है पूर्णियाॅं पुलिस की कार्यवाही। बायसी थानान्तर्गत बड़ी मात्रा में कुल-7462(833 कार्टून )लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
- विदेशी शराब कुल -7462 लीटर (833 कार्टून)
- एक कंटेनर रजिस्ट्रेशन नंबर- KA 01AF 0565
- प्राथमिकीः-
- बायसी थाना कांड संख्या-88/21,दिनांक-15.03.2021,धारा-272/273 भा.द. वि. एवं 30(a)/41/47 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणी :-
(1) गौरव शर्मा पे0 जगदीश शर्मा, सा0 -सैनिक कॉलोनी, थाना-सैनिक कॉलोनी , जिला-जम्मू
कांड का संक्षिप्त विवरणी:-
श्री दया शंकर (भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही जिले में मद्य निषेध अभियान के क्रम में लगातार सघन वाहन चेकिंग एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक-15.03.2021 को गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में दालकोला चेकपोस्ट पर उक्त कंटेनर रजिस्ट्रेशन नंबर- KA 01AF 0565 को रोककर तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम कन्टेनर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब कुल-7462 लीटर (833 कार्टून) के साथ गिरफ्तार क्या गया है ।
अवैध विदेशी शराब को जब्त करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।