PURNEA

मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के अरगरा चौक के समीप क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जय कुमार सिंह पर चली गोली, इलाज के दौरान हुई मौत |

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अरगरा चौक के समीप शनिवार की रात्रि 10 बजे के करीब पान दुकान पर सभी मौजूद थे। इसी बीच में अरगरा चौक के ही रहने वाले नवल यादव अपने एक अन्य साथी के साथ आया और आपसी बहस होने के बाद जय सिंह के गर्दन में गोली मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मधुबनी टीओपी पुलिस पहुंची लेकिन इस बीच गुस्साए लोगों ने फरार अपराधी का बाइक को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोली मारने के बाद जय कुमार सिंह के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने नवल यादव के हाथ को पकड़ कर काफी देर रखा। लेकिन बाद में घायल को बचाने के लिए उनका हाथ छोड़ दिया। जिसके बाद वह फरार हो गया। बताया जाता है कि नवल यादव और जय कुमार सिंह का घर महज आधा किलोमीटर की दूरी पर घर है और दोनों एक ही जगह का रहने वाला बताया जाता है। घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। नवल यादव के भतीजे सौरभ यादव की हत्या हवाई अड्डा फील्ड पर 31 दिसंबर को हुई थी। जिसके बाद से वह काफी परेशान चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार को भी घटना के वक्त भतीजा के हुए वारदात के संदर्भ में लोगों को गाली दे रहा था कि भतीजा का हत्या हो गया और वे लोग यहां हंसी मजाक कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश होने की वजह से गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । घायल के परिजनों के द्वारा दिए गए बयान के आलोक पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *