PURNEA

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को कुल 24 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 10 मामलों का निष्पादन किया गया

पूर्णिया न्यू सिपाही टोला बड़ी मस्जिद के कि तस्लीमा (काल्पनिक नाम) ने अपने पति कासिम शेख (काल्पनिक नाम) पर या आरोप लगाया की शादी के 5 महीने भी नहीं बीते कि ससुराल वालों खासकर पति और देवर 5 लाख रुपैया दहेज की मांग करने लगे, नहीं देने पर मारपीट भी किया | प्रतिवादी आरोप का खंडन किया और कहां कि मेरे पिता ने 43 लड़कियों को देखा 44 भी लड़की पसंद आई और उन्होंने मेरी शादी करवा दी किंतु मुझे वह पसंद नहीं थी | बावजूद इसके मैंने उसके साथ वैवाहिक संबंध बनाया और मुझे 5 माह की बच्ची भी है | दहेज वाली बात पर केंद्र के सदस्यों ने कड़ी फटकार लगाई उसके बाद समझाने बुझाने के बाद इस बात पर सहमति बनी की दहेज की मांग नहीं की जाएगी और प्रताड़ित भी नहीं किया जाएगा | इस आशय का बांड बना उसके बाद दोनों पक्ष खुशी खुशी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए |

बनमनखी थाना धीमा कि एक पत्नी का आरोप था जानकीनगर का उसका पति उसके साथ बराबर मारपीट करता है और कहता है जाओ रेल के पटरी में कट जाओ मर जाओ | वही प्रतिवादी पति कहता है कि की पत्नी खुद धमकी देती रहती है कि मैं रेल की पटरी पर जाकर कट जाऊंगी | अभी वर्तमान समय में करीब 1 बरस की मैं अपने मायके में रह रही हूं | समझाने बुझाने पर दोनों सारे मतभेद को बुलाकर एक साथ रहने के लिए तैयार हो गया |

जलालगढ़ थाना की एक का विवाद का कारण स्वर्गीय सौतन के पुत्र को लेकर विभाग चल रहा है | सौतेला बेटा के कारण पति पत्नी के बीच बराबर झगड़ा तकरार हुआ करता था | समझाने बुझाने पर पत्नी इस बात पर राजी हुई मैं बच्चे को मां के समान प्यार दूंगी | पति पत्नी दोनों ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में अब कोई किशम का विवाद नहीं होगा | केंद्र से ही विरागी के लिए दोनों तैयार हो गए | गढ़वा थाना के बड़ा ईदगाह के एक पति-पत्नी का भी मामला समझा-बुझाकर सुलझा दिया गया आज इस केंद्र में 26 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 8 मामले का निष्पादन किया गया पांच मामलों में पति पत्नी को समझा-बुझाकर उसका घर बसा दिया गया तीन मामलों में दोनों पक्षों के जिद के कारण उन्हें न्यायालय हथवा थाना से मामला को सुलझा लेने का सुझाव दिया गया मामले को सुलझाने में केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति व संत्री रविंद्र साह जीनत रहमान एवं प्रमोद जयसवाल ने अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *