लड़की के साथ गैंगरेप का प्रयास,चलती बस से कूदी।

दार्जिलिंग की रहने वाली लड़की के साथ चलती बस में छेड़खानी।जान बचाने के क्रम में लड़की चलती बस से कूदी,गंभीर रूप से घायल स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग की रहने वाली सुशील थापा की पुत्री पेमा लामा है।जो सिलीगुड़ी में शिक्षिका है।वैशाली से सिलीगुड़ी आने के क्रम में बायसी और दालकोला के बीच में चलती बस में कुछ मनचले असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी एवं गैंगरेप करने का प्रयास किया गया।जब लड़की को लगा कि अब मेरे साथ गलत हो जाएगा तो वह अपना जान बचाने के लिए चलती बस से कूद गई इस क्रम में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।फिलहाल पूर्णिया के जीएमसीएच में इलाज चल है।