जिला जज पहली बार पहुंचे समाहरणालय स्थित मुख्तार खाना,अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल।

पूर्णिया अधिवक्ता संघ के इतिहास में पहली बार कोई जज वर्ष 2039 ईस्वी में बनाए गए मुख्तार खाना में पहुंचे।जहां आजकल अधिवक्ता बैठा करते हैं वहां पहुंचे उनके साथ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश तिवारी सचिव कन्हैया सिंह सहित अनेकों अनेक अधिवक्ता गण मौजूद थे अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक गौतम वर्मा संजीव कुमार सिन्हा सुभाष पाठक जियाउर रहमान सुशील चंद्र झा मनोज झा नियाज अहमद सही अनेकों अधिवक्ता ने आगे बढ़कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुजीत कुमार सिंह का स्वागत किया। अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा 1939 ईस्वी में इस मुख्तार खाना का निर्माण हुआ था तब से लेकर अब तक एक भी न्यायाधीश मुख्तार खाना में नहीं पहुंचे थे आज श्रीमान के यहां आने से हम अधिवक्ता गण प्रफुल्लित है श्रीमान पहले जज हैं जिन्होंने यहां आकर हम लोगों का दिल जीत लिया है आज का दिन ऐतिहासिक दिन है जो हमेशा यादगार रहेगा आज यह साबित हो गया बार एवं बेंच का संबंध बड़ा ही मधुर होता है।अधिवक्ता गौतम वर्मा एवं अधिवक्ता संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि हम अधिवक्ता गन आज बहुत ही खुश हैं हमारे जिला एवं सत्र न्यायाधीश हम लोगों के बीच में आए और सभी अधिवक्ता गण से मिले या दिन हम लोगों के लिए यादगार रहेगा।