PURNEA

मरीज के मौत पर उग्र प्रदर्शन,पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ मीडिया कर्मी पर भी लाठीचार्ज।

पूर्णिया के लाइन बाजार स्थित बिहार टॉकीज रोड में एक बार फिर मरीज के मौत के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया।इस दौरान कई थानों की पुलिस भी पहुंची लेकिन कई घंटों तक प्रदर्शन,रोड जाम और उसके बाद आगजनी भी होती रही। हम आपको बता दें लालगंज मिल्की के रहने वाले मरीज राहुल आलम जिनके गले में इंफेक्शन था और उसके सर्जरी के लिए डॉ रजत रोहन के क्लीनिक पर लाया गया था।उसके बाद सर्जरी के दौरान अचानक उसकी मौत हो गई।जिस पर परिजन काफी उग्र हो गए और सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर क्लीनिक में हंगामा तोड़फोड़ एवं शव को रखकर रोड जाम कर काफी देर तक प्रदर्शन किया।वही मामले को बढ़ता देख सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज दल बल के साथ बिहार टॉकीज चौक पर पहुंचे जहां आगजनी कर रहे परिजन एवं अन्य लोगों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस के द्वारा बल प्रयोग किया गया और अंधाधुन लाठीचार्ज कर दी गई।इसमें मृतक मरीज के परिजनों के साथ साथ कई अन्य राहगीरों को भी काफी चोटें आई।वहीं लाठी चार्ज कर रहे अधिकांश लाल टोपी में प्रशिक्षु सिपाही थे जो जानबूझकर मीडिया कर्मी पर भी लाठी चला रहे थे।इस दौरान कई मीडिया कर्मी को भी लाठी लगी जिसमें एक मीडिया कर्मी के हाथ में रखा हुआ चैनल का माइक एवं मोबाइल भी टूट गया।इसके बाद सदर डीसीएलआर एवं सदर एसडीपीओ मीडिया कर्मी के समक्ष पहुंचकर आश्वासन दिया कि जो भी सिपाही के द्वारा गलत तरीके से मीडिया कर्मी पर लाठीचार्ज किया गया है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *