ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे पूर्णिया के ठेका आधारित मजदूर ने किया हड़ताल।

पूर्णिया के राजहंस ट्रांसपोर्ट,रामगंगा ट्रांसपोर्ट,सूरज ट्रांसपोर्ट, आजाद ट्रांसपोर्ट मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के श्रमिक गण जो पिछले कई वर्षों से इस कंपनी में अपना योगदान दे रहे हैं किंतु श्रम कानून के विरुद्ध वेतन की जगह ठेका पर मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।श्रमिकों ने कहा है कि वेतनमान बोनस भविष्य निधि स्वास्थ्य लाभ कानून के अनुसार उन्हें नहीं दी जा रही है जो उनकी वाजिब मांग है और उन्हें मिलना चाहिए इस संबंध में जया श्रमिक उत्थान समिति पूर्णिया के सचिव विश्वंभर कुमार ने अनेकों पत्राचार किया है और मानवाधिकार तथा श्रम विभाग तक अपनी फरियाद लगाई है किंतु फिर भी सफलता नहीं मिली है बाध्य होकर श्रमिकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।श्रमिकों के तालाबंदी और हड़ताल की सूचना श्रम विभाग सहित अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया एवं संबंधित थाना को लिखित रूप से सूचना दी जा चुकी है प्रेषित पत्र में यह कहा गया है तालाबंदी और हड़ताल से उत्पन्न स्थिति की नियोजक जिम्मेदार होंगे।