CM नीतीश ने मंत्रियों को दी जिलों की जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का दायरा बढ़ने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. अस्पतालों में बेड्स की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच सरकार की चुनौतियां भी काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में नीतीश सरकार ने सरकारी कामकाज की देखरेख के लिए सभी कैबिनेट मंत्री को नए सिरे से जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 30 मंत्रियों को जिला प्रभारी मंत्री (Minister In Charge of Districts) बनाया है. इसके साथ ही सभी मंत्रियों को जिला कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है.
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पटना और मुंगेर का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को बेगूसराय और बांका का प्रभारी बनाया गया है. विजय कुमार चौधरी को नालंदा और शेखपुरा को प्रभारी मंत्री बनाया गया है. इसी तरह पूर्णिया और किशनगंज में सरकारी कामकाज के साथ कोरोना जैसे मामलों की देखरेख की जिम्मेदारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को दी गई है. इसके अलावा, रोहतास व जमुई जिले का प्रभार मंत्री अशोक चौधरी को दी गई है. आइये हम नजर डालते हैं जिलावार मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारियों की सूची पर.
मंत्रियों के नाम व उन्हें सौंपे गए जिलों की लिस्ट
मुकेश सहनी- मुजफ्फरपुर
मंगल पांडेय- भोजपुर, बक्सर
अमरेंद्र प्रताप सिंह- गोपालगंज, अरवल
विजय कुमार चौधरी- नालंदा, शेखपुरा
सैयद शाहनवाज हुसैन- गया
विजेंद्र प्रसाद यादव- पूर्णिया, किशनगंज
अशोक चौधरी- रोहतास, जमुई
सीता कुमारी- लखीसराय
संतोष कुमार सुमन- जहानाबाद
रामप्रीत पासवान- कैमूर
जिवेश कुमार- सहरसा
राम सूरत कुमार- भागलपुर
श्रवन कुमार- समस्तीपुर
मदन सहनी- खगड़िया
प्रमोद कुमार- कटिहार
संजय कुमार झा- सुपौल, मधेपुरा
लेसी सिंह- मधुबनी
सम्राट चौधरी- दरभंगा
नीरज कुमार सिंह- नवादा
सुभाष सिंह- शिवहर
नितिन नवीन- पश्चिमी चंपारण
सुमित कुमार सिंह- सारण
सुनील कुमार- पूर्वी चंपारण
नारायण प्रसाद- सीवान
जयंत राज- वैशाली
आलोक रंजन- अररिया
जमा खान- सीतामढ़ी
जनक राम- औरंगाबाद