BIHAR

24 घंटे में बिहार में 13789 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, संक्रमित 82 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) विकराल होता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 13,789 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,202 हो गई है. शनिवार को राजधानी पटना (Patna) में सबसे अधिक 3,024 कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में 24 घंटे में कोविड 19 (Covid 19) से 82 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य में 10,905 लोगों ने चौबीस घंटे में कोरोना को मात दी है. रिकवरी रेट घटकर 77.10 पर पहुंच गया है. शनिवार को पटना में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, यहां कोरोना के 3024 नए मरीज मिले हैं. इससे यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17,375 पहुंच गई है. वहीं, औरंगाबाद में 508, बेगूसराय में 611, भागलपुर 330, गया में 969, खगड़िया में 339, जमुई में 311, पूर्णिया में 424, सारण में 412, सुपौल में 400, पश्चिमी चंपारण में 537, मुजफ्फरपुर में 534, नालंदा में 637, समस्तीपुर में 237, नवादा में 292, सीवान में 286 और अररिया में 236 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *