NATIONAL

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के रुझान सामने आए, TMC को भारी बहुमत!

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 292 सीटों पर मतदान के बाद आज नतीजों (West Bengal Assembly elections 2021 result) की घोषणा जारी है. बंगाल चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. हम आप तक West Bengal Vidhan Sabha Chunav के पल-पल के नतीजे पहुंचा रहे हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए थे. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सातवें चरण की दो सीटों पर प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव रद्द हो गए थे और अब इन दोनों सीटों पर 13 मई को चुनाव होंगे. बता दें कि राज्य में 2016 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी ने 211, बीजेपी ने 3 सीटें और लेफ्ट के साथ कांग्रेस ने 76 सीटें जीती थीं

मतगणना 108 मतगणना केंद्रों पर होगी जहां सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है. अधिकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 15 मतगणना केंद्र हैं जबकि कलीपमोंग, अलीपुरद्वार और झारग्राम में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे शुरू होगी.

  • 12:18 Pm
  • बंगाल की सभी सीटों के रुझान सामने आए.टीएमसी- 199 बीजेपी-79
    लेफ्ट-00अन्य- 00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *