NATIONAL

हमारी वैक्सीन का कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं, वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा: पीएम मोदी

पीएम ने कहा, 2021 की शुरुआत बहुत ही शुभ संकल्पों से हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को वाराणसी में कोरोना टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। पीएम ने कहा, 2021 की शुरुआत बहुत ही शुभ संकल्पों से हुई है। काशी के बारे में कहते हैं कि यहां शुभता सिद्धि में बदल जाती है। इसी सिद्धि का परिणाम है कि आज विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हमारे देश में चल रहा है। भारत ने दुनिया में अपनी ताकत दिखाई है। देश ने एक नहीं, दो वैक्सीन बनाई। मुझे अपने वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है। उनकी बनाई वैक्सीन में कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं है। किसी भी वैक्सीन को बनाने के पीछे हमारे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत होती है, इसमें वैज्ञानिक प्रक्रिया होती है। वैक्सीन के बारे में निर्णय करना राजनीतिक नहीं होता, हमने तय किया था कि जैसा वैज्ञानिक कहेंगे, वैसे ही हम करेंगे।

इससे पहले तेजपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है। आपके शिक्षक, आपके माता पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है। सबसे बड़ी बात आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है। हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं। इन संभावनाओं का पूरा लाभ उठाइये। कोरोना के काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी शब्दावली का अहम हिस्सा हो गया है। हमारे अंदर वो घुल मिल गया है। हमारा पुरुषार्थ, हमारे संकल्प, हमारी सिद्धि, हमारे प्रयास ये सब हम अपने ईर्द-गिर्द महसूस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर में भारतीय क्रिकेट टीम के सामने कई चुनौतियां आईं। हमारी इतनी बुरी हार हुई, लेकिन उतनी ही तेजी से हम उभरे भी और अगले मैच में जीत हासिल की। कुछ खिलाड़ियों में अनुभव जरूर कम था, लेकिन हौसला उतना ही बुलंद दिखा, उन्हें जैसे ही मौका मिला, उन्होंने इतिहास बना दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *