PURNEA

पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत चोरी,डकैती एवं गृहभेदन करनेवाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे।

शहरी क्षेत्र में गृहभेदन और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूर्णिया पुलिस अधीक्षक श्री विशाल शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य शैलेश कुमार पांडे थानाध्यक्ष मधुबनी TOP और शहरी क्षेत्र के अन्य थानाध्यक्ष हैं।इस टीम के द्वारा छापेमारी कर रात्रि में शहरी क्षेत्रों में चोरी और डकैती एवं गृहभेदन करने वाले एक गैंग का उद्भेदन किया गया है तथा इसके चार सदस्यों को और साथ ही सोना खरीदने बेचने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा चार गोली, चांदी का सिल्ली एवं जेवर – सुनार की दुकान से लगभग 2 किलो 95 ग्राम इसके अलावा चांदी के जेवर 1 किलो 762 ग्राम एवं नकद रुपए 185000 जो कि इन अपराधियों के द्वारा विभिन्न चोरी , डकैती तथा गृहभेदन की घटनाओं को कारित करके संग्रह किया गया था जिसे बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं, 1. मिराज पिता अलाउद्दीन पता रानी पतरा थाना मुफस्सिल पूर्णिया 2. विक्की कुमार पिता पुलकित स्वर्णकार साकिन बनमनखी पूर्णिया, 3. वैभव पिता बालकृष्ण साकिन बनमनखी पूर्णिया 4. रीता देवी पति राजू मुखिया साकिन बनमनखी पूर्णिया 5. रकीब अंसारी उर्फ रोहित इब्राहिम आमटोला थाना मुफस्सिल पूर्णिया ।इन पांचों अपराधियों के विरुद्ध मधुबनी थाना कांड संख्या 773 /20 दिनांक 27 .12 .2020, 399/ 402 /411 /412 /413 /34 IPC & 25(1-b)a/26/35 Arms Act दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *