पूर्णिया के 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधियों को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष एवंओपी अध्यक्षों को सघन छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों और तस्करों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोजमपट्टी कांड में फरार कुख्यात इनामी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है । गुप्त सूचना के आधार पर धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार एवं एसटीएफ के साथ संयुक्त छापेमारी के क्रम में मोजमपट्टी सिसवा मुहानी सड़क के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी भूषण यादव और अखिलेश कुमार है । तलाशी के क्रम में दोनों के पास से दो जिंदा कारतूस एवं अखिलेश यादव के कमर से एक देशी कट्टा एवं तीन करतूस बरामद किया गया । एसपी दयाशंकर ने कहा कि पकड़े गए कुख्यात अपराधी 50 हजार का इनामी अपराधियों के पूर्व में मौजमपट्टी में घटित कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं दोनों अपराधियों को विधिवत कार्यवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।