PURNEA

बाड़ीहाट में हुए चर्चित मिट्ठू हत्याकांड मामले में 3 साल बाद 4 अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी,अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी के आदेश।

पूर्णिया के बहुचर्चित बाड़ीहाट मिट्ठू सिंह हत्या कांड मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।एसपी दयाशंकर ने बताया कि 1 मई 2019 को बाड़ीहाट में जमीन विवाद को लेकर पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा के मामा और कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बीच झड़प हुई थी।परंतु उसी दौरान बिट्टू सिंह के ड्राइवर मिट्ठू सिंह की पीट-पीटकर भीड़ ने हत्या कर दी थी।इस मामले में सहायक खजांची थाना में अलग-अलग केस दर्ज किए गए थे।जिसमें मिट्ठू सिंह के भाई सुमन सिंह ने कांड संख्या 294/19 के तहत सांसद संतोष कुशवाहा के भाई शंकर कुशवाहा,भांजा रितेश उर्फ़ गुड्डा,जदयू नेता नीलू सिंह पटेल समेत 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।जिसमें कुछ लोग जमानत करवा चुके हैं।अभी 20 लोगों के खिलाफ वारंट निकाला गया है।आज इसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए सांसद संतोष कुशवाहा को भी नोटिस जारी किया है।इसके अलावा अन्य सभी अभियुक्तो को 7 दिनों में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।बताते चलें कि रात्रि में बाड़ीहाट मोहल्ले में कई थानों की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही की गई और कई नामजदो के घर पर छापेमारी की गई।जिसमे चार लोगो को पकड़ा गया है।हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अगर माना जाए तो पुलिस अभी लगातार दबिश देगी क्योंकि सप्ताह दिनों का समय हाईकोर्ट ने पूर्णिया एसपी को गिरफ्तार करने के लिए दिया है।पकड़े जाने वालों में सूरज प्रकाश उर्फ पप्पू साह,अनमोल कुमार, अमरेंद्र भगत उर्फ बौआ भगत एवं संजय साह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *