पूर्णिया नगर निगम की पूर्व महापौर विभा कुमारी व जदयू नेता जितेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात।

पूर्णिया की पूर्व महापौर विभा कुमारी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव सोमवार को मुख्यमंत्री के पटना स्थित आवास अणे मार्ग पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किए एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पूर्व महापौर विभा कुमारी एवं जितेंद्र यादव ने काफी देर तक कोसी-सीमांचल में पार्टी विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी कई गुर बताए, जिसपर हमलोगों को अमल करते हुए काम करना है।उन्होंने कहा कि हमलोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना अभिभावक एवं मार्गदर्शक मानते हैं।समय-समय पर उनका आशीर्वाद प्राप्त होते रहता है। उनके सानिध्य में ही हमलोग कोई भी कार्य करते हैं।पूर्व महापौर ने नगर निकाय महापौर और उप महापौर का चुनाव सीधा-सीधा जनता के हाथों में सौंपने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से अब धन बल और बाहुबल का मनोबल धराशायी हो गया है।अब सीधे-सीधे जनता कुशल,ईमानदार और स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को अपना सेवा करने का मौका देगी।वहीं जदयू नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के विकास,विस्तार एवं पार्टी संबंधित कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है।जिसका हमलोग अक्षरशः पालन करेंगे और मुख्यमंत्री के भरोसा पर खड़ा उतरेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदैव बिहार के विकास,तरक्की और भलाई के लिए सोचते हैं।वे विकासपुरुष, गरीबों के मसीहा और जन-जन के नेता हैं।उन्होंने अपने आत्मसम्मान और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया है और आगे भी नहीं करेंगे।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में विकास काफी तेज गति से होगा।