PURNEA

पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि।बायसी थाना अंतर्गत 69 पैकेट में कुल -725.900 किलोग्राम गांजा बरामद।

बरामदगी :-(1) गांजा कुल वजन 725.900 किलोग्राम ( सात क्विंटल पचीस किलोग्राम नौ सौ ग्राम)
(2) एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर -WB 57D 9458

श्री दया शंकर (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाॅं द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी/तस्करो एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/ ओ0पी0 प्रभारी को दिशा निर्देश दिया गया है।
उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में आज दिनांक -28.08.21 को बायसी थाना अंतर्गत समेकित जाँच चौकी दालकोला में रात्रि गस्ती के क्रम में NH 31 पर सघन वाहन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर -WB 57D 9458 को रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी चालक गाड़ी रोककर इधर उधर भागने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया परन्तु अंधेरा का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल रहा। ट्रक को अपने कब्ज़े में लेकर सघन तलाशी ली गई तो उनके वाहन में बने तहखाने में रखे एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 की धारा-50 तहत नोटिस तामिला कराते हुए उपस्थित दंडाधिकारी के समक्ष तलाशी एवं सील पैकेट के कुछ अंश को खोलने के बाद उक्त सील बंद पैकेट में स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थ (गांजा ) पाया गया। जिसका कुल वजन-725.900 किलोग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *