PURNEA

पूर्णिया शहर के मधुबनी बाजार के व्यवसायीयों में आक्रोश, पुलिस प्रशासन के रवैये के खिलाफ धरना।

बीते सोमवार को पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत मधुबनी बाजार में हुई विवाद को लेकर हुई मारपीट से नाराज बाजार के व्यवसाई अपनी अपनी दुकानें बंद रखी और धरना दिया।व्यवसायीयों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्यवाई की है,जबकि दूसरे पक्षो के द्वारा बैंक परिसर में लूटपाट,तोड़ फोड़ एवं मारपीट घटना को अंजाम दिया गया था।धरना में शामिल अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि मधुबनी टीओपी का मनमानी इससे स्पष्ट होता है कि उन्होंने 70 वर्षीय कैलाश पति गुप्ता जो कि पूर्णिया के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं,विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे उनके ऊपर जबरन मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।वहीं मधुबनी बैंक परिसर में लूटपाट,तोड़ फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व घुलेआम घुम रहे हैं।व्यवसायी का कहना कि घटना के वक़्त वह बीमार अवस्था में अपने घर पर ही इलाजरत थे।बावजूद इसके जबरन इनका नाम इनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के द्वारा मुकदमा में डाल दिया गया और उन पर झूठा आरोप लगाया गया।जबकि उल्टे उनके घर में घुसकर समाजिक तत्व के द्वारा तोड़फोड़ एवं मां बहनों के साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया गया।व्यवसाईयो ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जाँच एवं दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।व्यवसायी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने कहा कि मधुबनी बाजार में आए दिन इस तरह की घटना से व्यवसायियों में भय व्याप्त है। निश्चित ही इस घटना की निष्पक्ष जांच होना चाहिए।अनिरूद्ध मेहता ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना है, इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए।धरना के पश्चात व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांगों का एक ज्ञापन समर्पित किया।इस मौके पर राजेश कुमार निराला, महादेव केशरी, गोपाल प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विद्यापति गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, बमबम केशरी, प्रदीप केशरी, अमन केशरी, संजय केशरी, प्रवीण चौरसिया, घनश्याम केशरी, छोटू सिंह, अभाविप के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य अशोक कुमार रजक, कुमार गौरव, प्रीतम पौद्दार, जिला संयोजक अभिषेक आनंद सहित सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *