PURNEA

पूर्णिया में विश्व योग दिवस पर मेगा टीकाकरण अभियान के तहत रात 08 बजे तक 50 हजार से अधिक लोगों ने लगाया टीका।

  • कोविड-19 को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका का करें निर्वहन: जिलाधिकारी

पूर्णिया, 21 जून।

ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों में मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। जिले में शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। शत प्रतिशत सफ़लता के लिए जिलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर विशेष मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया।
शहर में कुल 387 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 30 शहरी एवं 357 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के टावन हॉल में 9-9 आदर्श टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जो लगातार चलेगा जिसका निरिक्षण जिलापदाधिकारी द्वारा किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण की जानकारी ली गई और ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण अभियान में शामिल हो सके इसका निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के नेतृत्व में सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, डीपीएम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, जीविका, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य सभी अधिकारी इस कार्य मे पूर्ण योगदान दिए।

रात 8 बजे तक 50 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया टीका :

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में दो दिनों के लिए (21 जून व 22 जून) मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। मेगा टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम व बीसीएम सहित अन्य चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अलग-अलग टास्क दिए जा चुके हैं। जिसके तहत सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर वैश्विक महामारी कोविड-19 को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। रात 08 बजे तक जिले में 50 हजार 111 लोगों द्वारा टीका लगाया गया है जिसमें अमौर में 2520, बैसा में 2157, बायसी में 5840, डगरुआ में 2905, पूर्णिया पूर्व में 9453, सदर टाउन हॉल में 358 , कसबा में 2940, जलालगढ़ में 1930, श्रीनगर में 2000, के.नगर में 2250, बनबनखी में 4140, बी.कोठी में 2081, भवानीपुर में 4001, धमदाहा में 3950 व रुपौली में 3586 लोगों द्वारा टीका लगाया जा चुका है।

कोविड-19 को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका का करे निर्वहन: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा सरकार द्वारा उपलब्ध कोविड-19 का टीका संक्रमण से बचाव के लिए बहुत ज़्यादा कारगर होने के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना संक्रमण वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए टीकाकृत होना एक मात्र उपाय है। टीके लगाने से अभी तक किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हुई  है। बल्कि टीका लेने वाले लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होने के साथ ही संक्रमण से जल्द ही उबरने में सहायक भी है। इसलिए जिलेवासियों से अपील है कि आप सभी अपने-अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कोविड-19 का टीका जरूर लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *