PURNEA

पूर्णिया में शांतिपूर्ण तरीके से 66वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई सम्पन्न।

पूरे बिहार समेत पूर्णिया जिले में भी बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जिला प्रशासन के सभी प्रकार के चुस्त-दुरस्त व्यवस्था के बीच पूरी कर ली गई।बता दें कि 27 दिसम्बर को जिले में 66 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में कुल 9 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।जिसके लिए पूर्णिया जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।यह परीक्षा 12 बजे से लेकर दो बजे तक का था।साथ ही परीक्षार्थीयों को केंद्र में प्रवेश के साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य किया गया था।पूर्णिया में बीपीएससी की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार,पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए थे।केंद्राधीक्षक,दंडाधिकारी,पुलिस अधिकारी द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न कराया गया।परीक्षार्थी को 11 बजे से लेकर 12 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।12 बजे के बाद केंद्र के अंदर प्रवेश बन्द कर दिया गया।परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागु रहा।साथ ही केंद्र के चारो ओर सीसीटीवी कैमरा रहने के साथ ही परीक्षा की भी वीडियोग्राफी भी कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *