फारबिसगंज के चर्चित दवा व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या।

अररिया जिले के फॉरबिसगंज से बड़ी खबर आ रही है ,जहां शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी पवन केडिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना शाम लगभग 7.30 बजे की है ,जब पवन अस्पताल रोड स्थित अपनी दवा दुकान से छुआ पट्टी स्थित अपने आवास लौट रहे थे।यह वारदात झावक गली के पास हुई है।घायल पवन केडिया को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार पवन केडिया अपने भाई ललित केडिया के साथ स्कूटी से अपने आवास लौट रहे थे,इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की ।गोली उनके पेट और पैर में लगी और वे स्कूटी से नीचे गिर गए।आनन- फानन में उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया।उसके बाद हजारों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई,आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और धक्कामुक्की भी की।बताया यह भी जा रहा है कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है,हालांकि इस बाबत न तो कोई परिजन न ही पुलिस अधिकारी ही कुछ बोलने के लिए तैयार है।फिलहाल घटना की छानबीन में पुलिस जुट गई है।
