BIHAR

बिहार में कोरोना की बढ़ी रफ्तार,सरकारी,निजी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान 11 अप्रैल तक बंद।

कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है।कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने 5 से 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है।शनिवार को कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया।साथ ही सभी सार्वजनिक समारोह में सीमित संख्या में लोगो के शामिल होने का निर्देश भी जारी किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।आपको बता दें कि सीएम ने बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में स्कूलों को फिर से बंद करने का संकेत दिया था।बुधवार को बिहार में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर नीतीश ने आज हाईलेवल की बैठक की, जिसमें सूबे के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिस तरीके से पूरी दुनिया में कोरोना के मामले बढ़े हैं, उसका असर बिहार पर भी देखने को मि रहा है। बिहार में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है।कोरोना महामारी एक बार फिर से तेजी के साथ फैलने लगा है। बिहार में भी कोविड के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पिछले छह दिनों में 2073 संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना से पूर्णियां तक मरीजों का मिलना जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए बिहार सरकार के क्राइसेस मैनेजमेंट ने 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सभी सरकारी निजी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने का निर्देश दिया है। सार्वजिन स्थल पर किसी भी प्रकार के सरकारी और निजी आयोजनों पर रोक लगाने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है। विवाह , श्राद्ध और अन्य पारिवारिक कार्यक्रम पर रोक नहीं रहेगी मगर इसमें शामिल होने की संख्या निर्धारित की गई है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 फीसदी से ज्यादा यात्री सफर नहीं कर पाएंगे। सब्जी मंडी, फूड कोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भीड़ न लगाने के लिए पुलिस बल तैनात करने आदेश दिया गया है। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *