BIHAR

परसागढ़ी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का भव्य आयोजन।

12 से 14 नवंबर तक चलने वाले अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111वां वार्षिक महाधिवेशन सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र में परसागढ़ी पंचायत के कामत हाट पर हो रहा है।जिसमें मुख्य रुप से बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के हृदय स्वरूप महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के साथ साथ चलने वाले आचार्य स्वामी वेदानंद जी महाराज भी पहुंच रहे हैं।भारतीय संतमत सत्संग का 111वां वार्षिक महाधिवेशन को लेकर मंच और विशाल पंडाल बनाया गया है।हजारों की संख्या में युवा वालंटियर लगाए गए हैं।तैयारियों का जायजा लेने लगातार संतमत सत्संग के अधिकारीगण स्थल का निरीक्षण कर रहे है।श्रद्धालुओं के मूल सुविधा के अलावा चिकित्सा,भंडारा सहित अन्य सभी जरूरी विभागों के अलग-अलग पंडाल लगाए गए हैं।स्वास्थ्य को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है।साथ ही सभी विभाग अध्यक्षों को उनके कार्यकलापों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।साथ हीं देश के कोने-कोने से भी सैकड़ों संत महात्मा पहुंच रहे हैं।इस सत्संग में उत्तर प्रदेश, झारखंड,बंगाल,नेपाल, दिल्ली आदि दूर-दूर प्रदेशों से श्रद्धालु प्रवचन का लाभ लेने पहुंच चुके हैं।इस संतमत सत्संग का 111वां वार्षिक महाअधिवेशन का उद्घाटन पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के द्वारा किया गया।इस मौके पर उन्होंने साधु संत महात्माओं से आशीष लिया और वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए महर्षि मेंही के आदर्शो पर चलने का आग्रह किया।अतः आप सभी सत्संग प्रेमी एवं अन्य सभी लोगों से अनुरोध है कि इस ज्ञान यज्ञ में पहुंचकर जीवन को धन्य बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *