PURNEA

बनमनखी के इंदिरा गांधी चौक का नाम मंगलचंद चौक रखे जाने को लेकर लोग जता रहे हैं विरोध,जानिए क्या है मामला।

बनमनखी नगर पंचायत के एक चौक का नाम बदलने पर बबाल खड़ा हो गया है।इस चौक पर ऐसे आदमी का आदम कद प्रतिमा लगने जा रहा है,जिसे पूर्णियाँ क्या,खुद बनमनखी की जनता नहीं जानती है।और न ही इस जिले में उन्होंने कोई योगदान दिया है,जिसके लिए कोई उन्हें याद करे।वहीं इस मूर्ति का अनावरण बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद द्वारा होने की बात पर राजनीति भी गर्म हो गई है।इसको लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है।इसको लेकर कई लोगो ने संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा है।युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ने उप मुख्यमंत्री को पत्र लिख मूर्ति अनावरण न करने की मांग की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्णिया सदर विधायक विजय कुमार खेमका द्वारा सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर अवैध रूप से अपने पिता मंगल चंद खेमका का आदमकद मूर्ति का निमार्ण कर रहे है,जो बनमनखी अनुमंडल वासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।श्री मेहता ने सवाल भरे लहजे से कहा कि कहा क्या मंगल चंद खेमका देशभक्त,स्वतंत्रता सेनानी,साहित्यकार,कवि या क्रांतिकारी राजनेता थे?जो उनके नाम पर मूर्ति लगाया जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने बनमनखी अनुमंडल के आम-आवाम जनमानस के लिए अपने किराने दुकान में जीरा -मरीच बेचने व व्यवसाय के अलावे जीते जी कुछ नहीं किया है।लोग पैसा देते थे और समान खरीदते थे, जिस तरह अन्य दुकानों में होता है।उन्होंने उप मुख्यमंत्री से पूछा है कि मंगल चंद खेमका ने बनमनखी मेंकितने स्कूल,कॉलेज,अस्पताल, धर्मशाला,मदरसा बनवाए है?हमें जबाव चाहिए।जदयू नेता ने कहा कि हमारे बनमनखी अनुमंडल वासियों के लिए शान की बात है कि की शान की बात होंगी?स्वतंत्रता सेनानी,जिन्होने पूर्णिया के प्रथम सांसद हुआ करते थे,सेंकडो एकड जमीन सरकार को दानकर,पूर्णिया व कोशी और सिमांचल के आने वाले पीढियों के लिए एक ही नहीं दो-दो शिक्षा संस्थान खोले जैसे अनुप लाल मेहता कोलेजिएट हाईस्कूल,गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी को दिया लेकिन आजतक किसी नेताओ ने उन महापुरुषों के नाम से न कोई स्मारक बनाए गए और न ही कोई चौक और न कोई भवन बनाया गया।उन्होंने कहा कि इससे अच्छा तो बनमनखी के भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय चुन्नी लाल राजवंशी ने तत्कालीन राजद सरकार में रहते हुए लड़ाई लड़ बनमनखी अनुमंडल का दर्जा दिलवाया।जिसे बनमनखी वासी आजीवन सदा याद रखेंगे।प्रदीप मेहता ने कहा कि अगर इस चौक का नाम चुन्नी लाल राजवंशी के नाम उदघाटन करेंगे तो उन्हे सच्ची श्रद्धाजंलि और उनके आत्मा को शांति मिलेगा,साथ ही बनमनखी के गरीब व महादलित परिवार को सम्मान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *