BIHAR

बिहार में 15 मार्च से लोगों के जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ, बस का किराया बढ़ा

बिहार के लोगों को होली से पहले मंहगाई और परेशान करने वाली है. अब बिहार में बस का सफर और मंहगा होने वाला है. यात्रियों को बस में सफर करने के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन (Bihar Motor Transport Federation) ने डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने पर बसों के यात्री किराया को बढ़ाने का निर्णय लिया है. फेडरेशन के राज्य के अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह और जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा गुरुवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किराये की घोषणा की है |

बिहार में 15 मार्च से पटना समेत पूरे प्रदेश में लंबे रूट का बस किराया 25 फीसदी बढ़ने जा रहा है. हाल ही में पटना में पहले ऑटो चालकों ने किराया बढ़ाया, जहां 10 से 25 फीसदी तक यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है. बढ़ा हुआ किराए 14 मार्च की मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा.इससे पहले पटना सहित बिहार के कई हिस्‍सों में ऑटो और ई-रिक्‍शा का किराया मनमाने तरीके से बढ़ा दिया गया है

प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया है कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद फेडरेशन को यह फैसला लेना पड़ा है. साथ ही खलासी-कंडक्टर व ड्राइवर को भी पहले से अधिक मेहनताना दिया जा रहा है. इन्हीं कारणों से फेडरेशन ने यात्री किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे पहले 28 फरवरी को फेडरेशन बस ऑनरों के साथ बैठक की थी. किराया बढ़ने के बाद जहां पहले 300 रुपये लगते थे, वहां अब 375 रुपये देने पड़ेंगे वहीं जहां 100 रुपये लगते थे वहां अब 125 रुपये किराया देना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *